disha shool। दिशा शूल
आईये जानते हैं यात्रा में दिशा शूल का विचार कितना महत्वपूर्ण होता है?
दिशा के बारे में तो हम सभी जानते हैं और शूल का अर्थ होता है चुभन अर्थात पीड़ा देने वाला इससे स्पष्ट होता है की कोई विशेष दिन किसी विशेष दिशा में यात्रा प्रारंभ करने पर पीड़ा अथवा चुभन (विघ्न) देता है। हमारे आधुनिक वैज्ञानिकों द्वारा जब दिशाशुल को समझने की कोशिश की गयी तो उन्होंने पाया कि दिशाशुल पूर्ण रूप से दिशा और पंच तत्व की एनर्जी पर कार्य करता है। आज विज्ञान की अनेक ऐसी शाखायें है जहाँ इन प्राचीन काल से चली आ रही प्रथाओं का विश्लेषण किया जा रह है और आश्चर्यजनक बात तो ये है कि परा – मनोविज्ञान और मेटाफिजिक्स ने तो इन प्रथाओं को स्वीकार भी कर लिया है।
पर आजकल की ज्यादातर जवान पीढ़ी बुजुर्गो की इन बातों को अन्धविसवास मानती है। लेकिन सत्य यही है कि बड़े हमेशा बड़े ही रहते हैं। इसलिए हमे उनका आदर करना चाहिए. साथ ही उनकी बातों का भी आदर करना चाहिए। भले ही आज की परिस्थितियां पहले जैसी नहीं हैं पहले आज के जैसे तेज रफ़्तार वाहन नहीं होते थे 100 किलोमीटर की भी यात्रा लम्बी होती थी जहाँ पहुँचने में बहुत समय और उर्जा व्यय होती थी, उन्हें जाकर बिना कार्य हुए खाली वापस आने की पीड़ा न झेलनी पड़े इसके लिए वह यात्रा से पहले दिशा शूल का बहोत ध्यान रखते थे। भले ही आज हम अपने तेज रफ़्तार वाहन से अपने गन्यव्य पर जाकर लौट भी सकते हैं पर कार्य न हुआ अथवा उसमे कोई विघ्न आया तो अपना मूड ऑफ़ ही करेंगे, हाँ यह भी सत्य है की आज की भागम-भाग भरी तेज रफ़्तार जिंदगी में नित्य दिशा शूल का पालन कर पाना भी तो संभव नहीं है ऐसे में इसका जो भी सामान्य उपाय है उसको अपनाकर अपनी यात्रा सुखद तो की ही जा सकती है तो आइये पाठकों वास्तुविद एवं ज्योतिष आचार्य पं. उदय प्रकाश शर्मा द्वारा जानते हैं की दिशा शूल कैसे देखते हैं और अपनी यात्रा को कैसे शुभ एवं लाभप्रद बना सकते हैं।
रविवार को पश्चिम West दिशा तथा नैरित्य South West दिशा में दिशा शूल होता है
सोमवार को पूर्व East दिशा तथा आग्नेय South East दिशा में दिशा शूल होता है
मंगलवार को उत्तर North दिशा तथा वायव्य North West दिशा में दिशा शूल होता है
बुधवार को उत्तर North दिशा तथा ईशान North East दिशा में दिशा शूल होता है
गुरुवार को दक्षिण South दिशा तथा आग्नेय South East दिशा में दिशा शूल होता है
शुक्रवार को पश्चिम West दिशा तथा नैरित्य South West दिशा में दिशा शूल होता है
शनिवार को पूर्व East दिशा तथा ईशान्य North East दिशा में दिशा शूल होता है
दिशा शूल में महत्वपूर्ण नियम
यदि घर से अपनी यात्रा सुरु कर उसी दिन गंतव्य स्थान पर पहुंचं जाना हो तथा अपने नित्य के कार्य जैसे अपने ऑफिस, कारखाने, ड्यूटी, फिल्ड-मार्केटिंग आदि के लिए निकलना हो तो ऐसी यात्रा में दिशा शूल का कोई प्रभाव नहीं होता अतः इसका विचार नहीं करना चाहिए
अगर दिशा शूल में यात्रा करना अनिवार्य हो तो..
इसके लिए हमारे प्राचीन ऋषि-आचार्यों ने कुछ नियम प्रतिपादित किये हैं जिनका पालन करने से यात्रा सुखद होती है
रविवार को दिशा शूल की दिशा में यात्रा प्राम्भ करनी हो तो घर से दलिया अथवा घी खाकर निकले और हाँ यात्रा शुरू करने से पहले पांच कदम पीछे की ओर चलें जिससे दिशा शूल का दोष न्यून हो जाता है।
सोमवार को दिशा शूल की दिशा में यात्रा प्रारंभ करनी हो तो दर्पण मे अपना चेहरा देख कर घर से निकलें और हाँ अपनी यात्रा शुरू करने से पहले पांच कदम पीछे की ओर चलें जिससे दिशा शूल का दोष न्यून हो जाता है।
मंगलवार को दिशा शूल की दिशा में यात्रा प्रारंभ करनी हो तो गुड़ खाकर घर से निकले। और अपनी यात्रा सुरु करने से पहले पांच कदम पीछे की ओर चलें जिसके प्रभाव से दिशा शूल का प्रभाव न के बराबर रहता है।
बुधवार को दिशा शूल की दिशा में यात्रा प्रारंभ करनी हो तो धनिया या तिल खाकर घर से निकले। और हाँ यात्रा शुरू करने से पहले पांच कदम पीछे की ओर चलें जिसके प्रभाव से दिशा शूल का प्रभाव न्यून हो जाता है।
गुरुवार को दिशा शूल की दिशा में यात्रा प्रारंभ करनी हो तो दही या जीरा खाकर घर से निकलना चाहिए। तथा यात्रा शुरू करने से पहले पांच कदम पीछे की ओर चलना चाहिए ऐसा करने से दिशा शूल का प्रभाव कम हो जाता है।
शुक्रवार को दिशा शूल की दिशा में यात्रा प्रारंभ करनी हो तो घर से जौ या राइ खाकर निकलना शुभ होता है। और हाँ यात्रा शुरू करने से पहले पांच कदम पीछे की ओर चलना अच्छा होता है इससे दिशा शूल का प्रभाव कट जाता है।
शनिवार को अगर दिशा शूल की दिशा में यात्रा प्रारंभ करनी हो तो घर से अदरक, उड़द या तिल खाकर निकलना चाहिए यह शुभ होता है। यहाँ भी यात्रा शुरू करने से पहले पांच कदम पीछे की ओर चलना दिशा शूल के प्रभाव को कम करता है।
।। इति शुभम् ।।
some of you popular article
वास्तुशास्त्र का जीवन में उद्देश्य
वास्तुपुरुष मंडल
कम्पास से घर की सही दिशा कैसे जाने
फैक्ट्री निर्माण के वास्तु सूत्र
जिओपैथिक स्ट्रेस
वास्तुशास्त्र अनुसार दिशा का ज्ञान
अरोमा वास्तु एवं सुगंध चिकित्सा
घर का वास्तु और हमारे पारिवारिक रिश्ते
वास्तु के अनुसार पढाई का कमरा
घर में नेगेटिव एनर्जी
फैक्ट्री वास्तु
Emf घर में इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएसन से नुकसान
उद्योग व्यापर में वास्तु दोष
वास्तु के अनुसार किस City में रहने से होगा लाभ
कुंडली से वास्तु दोष निवारण
कुंडली के अनुसार घर लेने का योग
किस दिशा में ग्रह बलवान होते हैं
कुंडली मिलान
मंगल दोष प्रभाव व परिहार
कुंडली में शिक्षा के योग
कुंडली में संतान योग
नवग्रह मन्त्र एवं उपाय
आभामंडल क्या है ?
रुद्राक्ष पहनने के फायदे
कौन सा रुद्राक्ष धारण करें
कुंडली अनुसार रत्न धारण
अंक ज्योतिष एवं अंक फल
वृषभ राशी और जीवन का फल
जन्म दिन और स्वभाव
मेष राशी और जीवन का फल
कालसर्प योग के प्रकार
कालसर्प योग के उपाय
नवरात्रि में ज्योतिष उपाय
रत्न विज्ञान ज्योतिष
मेष लग्न के लिए लाभकारी रत्न
कुंडली से आयु का विचार
शनि ग्रह का कुंडली के 12 भावों में फल
महादशा एवं अन्तर्दशा के फल
युग तथा वैदिक धर्म
मूलाधार चक्र एक परिचय
स्वाधिष्ठान चक्र एक परिचय
मणिपुर चक्र एक परिचय
अनाहत चक्र एक परिचय
विशुद्धि चक्र एक परिचय
अजना चक्र एक परिचय
सहस्त्रार चक्र एक परिचय
सूर्य ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
चन्द्र ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
मंगल ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
बुध ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
वृहस्पति ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
शुक्र ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
शनि ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
राहु ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
केतु ग्रह के संपूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
चन्द्र ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
मंगल ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
बुध ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
वृहस्पति ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
शुक्र ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
शनि ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
राहु ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
केतु ग्रह के संपूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
Nice Article.
जवाब देंहटाएंthanks
जवाब देंहटाएं