ॐ श्री मार्कंडेय महादेवाय नमः

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामयाः सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःख भाग्यवेत्।
सब सुखी हों । सभी निरोग हों । सब कल्याण को देखें । किसी को लेसमात्र दुःख न हो ।

Pandit Uday Prakash
Astrologer, Vastu Consultant, Spiritual & Alternative Healers

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

purv disha vastu shastra । पूर्व दिशा वास्तु शास्त्र

 purv disha vastu shastra । पूर्व दिशा वास्तु शास्त्र 

पूर्व दिशा के स्वामी ग्रह सूर्य हैं तथा देवता इंद्र हैं। यह दिशा अग्नि तत्व को प्रभावित करती है। 

purva disha ka prabahv vastu I purva disha in hindi



हमारे शास्त्रों में सूर्य को जीवन का आधार माना गया है अर्थात सूर्य ही जीवन है। जिसकी वजह से वास्तुशास्त्र में इस दिशा को हमारी पुष्टि एवं मान-सम्मान की दिशा कहा गया है। सूर्य के आभाव में सृष्टि में न जीवन की कल्पना की जा सकती है और ना ही किसी प्रकार की वनस्पति उत्पन्न हो सकती है। इस लिए भवन निर्माण में पूर्व दिशा में निर्मित किए जाने वाले निर्माणों के बारे में निर्माणकर्ता को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। 

पूर्व दिशा में ऊँचे और भारी निर्माण को शुभ नहीं कहा जा सकता। संभवत इसीलिए कि उचें निर्माण से प्रातः कालीन सूर्य किरणे भवन पे नहीं पहुंच पाती इसलिए ऐसे भवन में निवास करने से भिन्न-भिन्न प्रकार की व्याधियां उत्पन्न हो जाती है। ऐसे भवन में निवास करने वाले मनुष्य के मान सम्मान की हानि होती है। उस पर ऋण का बोझ बढ़ता है। पित्रदोष लगता है । घर में मांगलिक कार्यों में बाधाएं उत्पन्न होती हैं। यहां तक कि इस प्रकार का गृह निर्माण करने से घर के मुखिया को मृत्युतुल्य कष्ट एवं व्याधियों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।अतः गृहनिर्माण में पूर्व इस दिशा में ज्यादा से ज्यादा खुला स्थान रखने का प्रावधान गृहस्वामी को करना चाहिए। इस दिशा की तरफ पूजन कक्ष, बैठक, बाथरूम आदि बनवाये जा सकते हैं। इस दिशा में खिड़कियां तथा दरवाजे रखना बहोत शुभ हैं और जगह होने की स्थिति में दरवाजे के बहार छोटा सा ही सही लॉन अवश्य बनाना चाहिए।

।। इति शुभम ।।

some of you popular article


सूर्य ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
चन्द्र ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
मंगल ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय 
बुध ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
वृहस्पति ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
शुक्र ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
शनि ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय 
राहु ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय 
केतु ग्रह के संपूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय 
वास्तुशास्त्र का जीवन में उद्देश्य 
वास्तुपुरुष मंडल
कम्पास से घर की सही दिशा कैसे जाने
फैक्ट्री निर्माण के वास्तु सूत्र
जिओपैथिक स्ट्रेस
वास्तुशास्त्र अनुसार दिशा का ज्ञान
अरोमा वास्तु एवं सुगंध चिकित्सा 
घर का वास्तु और हमारे पारिवारिक रिश्ते 
वास्तु के अनुसार पढाई का कमरा 
घर में नेगेटिव एनर्जी 
फैक्ट्री वास्तु 
Emf घर में इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएसन से नुकसान 
उद्योग व्यापर में वास्तु दोष 
वास्तु के अनुसार किस City में रहने से होगा लाभ 
कुंडली से वास्तु दोष निवारण 
कुंडली के अनुसार घर लेने का योग 
किस दिशा में ग्रह बलवान होते हैं
कुंडली मिलान
मंगल दोष प्रभाव व परिहार
कुंडली में शिक्षा के योग
कुंडली में संतान योग 
नवग्रह मन्त्र एवं उपाय 
आभामंडल क्या है ?
रुद्राक्ष पहनने के फायदे
कौन सा रुद्राक्ष धारण करें 
कुंडली अनुसार रत्न धारण
अंक ज्योतिष एवं अंक फल
वृषभ राशी और जीवन का फल 
जन्म दिन और स्वभाव 
मेष राशी और जीवन का फल 
कालसर्प योग के प्रकार
कालसर्प योग के उपाय 
नवरात्रि में ज्योतिष उपाय 
रत्न विज्ञान ज्योतिष 
मेष लग्न के लिए लाभकारी रत्न 
कुंडली से आयु का विचार  
शनि ग्रह का कुंडली के 12 भावों में फल 
महादशा एवं अन्तर्दशा के फल 
युग तथा वैदिक धर्म 
मूलाधार चक्र एक परिचय
स्वाधिष्ठान चक्र एक परिचय 
मणिपुर चक्र एक परिचय 
अनाहत चक्र एक परिचय 
विशुद्धि चक्र एक परिचय
अजना चक्र एक परिचय 
सहस्त्रार चक्र एक परिचय

    Best Astrologer Vastu Consultant Spiritual and Alternative Healers in India 

uday praksh sharma   mob- 9867909898

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें