ॐ श्री मार्कंडेय महादेवाय नमः

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामयाः सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःख भाग्यवेत्।
सब सुखी हों । सभी निरोग हों । सब कल्याण को देखें । किसी को लेसमात्र दुःख न हो ।

Pandit Uday Prakash
Astrologer, Vastu Consultant, Spiritual & Alternative Healers

बुधवार, 8 जनवरी 2020

ghar me negative energy I घर में नेगेटिव एनर्जी

ghar me negative energy । घर में नेगेटिव एनर्जी

ghar me negative energy, घर में नकारात्मक ऊर्जा भगाने के उपाय, vastu tips for negative energy in hindi
ghar me negative energy

अगर हम कहीं अपने घर से दूर होंते हैं तो हमें हमारा घर याद अता है। कैसे भी काम से बाहर हों उसे पूरा कर के जल्दी ही अपने घर लौटना चाहते हैंI इस दुनियां में जो सुकून हमें अपने घर-परिवार में प्राप्त होता है सायद ही वैसा सुकून कहीं और मिले, हम सभी अपने परिवार के साथ चाहे कैसी भी स्थिति में रहते हों, कुछ नोक-झोक के साथ प्रायः खुश ही रहते हैं । 

पर मुश्किल तब हो जाती है जब उसी घर में अचानक से तमाम तरह की मुश्किलें उत्पन्न हो जाती हैंI कहीं बीमारियाँ परिवार को अपने चपेट में ले लेती हैं, कहीं परिवार,पडोसी,सगे सम्बन्धियों से बिना बात के आचानक लड़ाई- झगड़े होने लगते हैं, मन में अंजाना सा भय व्याप्त हो जाता है, घर में ऐसी अजीब-अजीब सी चीजें होने लगती हैं जिससे हम घबरा उठते हैं और सोचते हैं कि ऐसा अचानक से क्या हो गया हमारे घर में, घर को किसकी नजर लग गयी है। 

तो पाठकगण वास्तुशास्त्र में ऐसे कई कारण कहे गए हैं जिनके होने से हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा Negative energy का वाश हो जाता है जिसके सिकार होकर हम अजीब-अजीब सी समस्याओं में घिर जाते हैं I तो आइये आप अपने इस वास्तु मित्र पं. उदय प्रकाश शर्मा से जाने कि इसका कारण क्या होता है और इससे कौन-कौन सी परेसनियाँ उत्पन्न होती हैं I
घर का वास्तु व पारिवारिक रिश्ते 

ऐसा है तो घर में नेगेटिव एनर्जी है ?

- घर मे प्रवेश करते ही आप को उदासी महसूस हो,- घर मे रहते हुए हर पल आलस्य आता हो और घर से बाहर निकलते ही आप स्फूर्ति महसूस करें,

- कुछ अच्छा न लगता हो, अक्सर बिना किसी बड़ी बात के भी घर मे चिड़चिड़ का माहौल बन जाये,

- संध्या समय भय महसूस हो,

- किचन में अक्सर बर्तन गिरे और उनकी कर्कश आवाज हो,

- घर की इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं जल्दी-जल्दी खराब हो जाएं,

- तुलसी का या अन्य कोई पौधा आप घर मे लगाएं और वह बार-बार सूख जाए,

- घर मे अजीब जी महक आती हो और ढूंढने पर उसका सोर्स न मालूम पड़े,

- घर में होनेपर नेगेटिव सोच ज्यादा आये, घर मे ज्यादा समय बिताने वाले को अत्यधिक गुस्सा आये,

- पूजा-पाठ में मन न लगना,

- अक्सर मूड खराब रहना,

- घर मे लगातार किसी न किसी का बीमार होते रहना,

- रात्रि को नींद न आना,

- घर मे कोई चीज अचानक गुम हो जाये फिर कितना भी ढूंढने से न मिले अचानक से दूसरे दिन मिल जाये, इस तरह की चीजें अगर लगातार हो रही हों तो यह निश्चित है कि आप के घर में नेगेटिव ऊर्जा है।

हम सभी जानते हैं कि दो तरह की ऊर्जा होती है सकारात्मक व नकारात्मक। हमारे जीवन को यही ऊर्जाएं सुख और दुख देने के लिए जिम्मेदार होती हैं इनका हमारे ऊपर बहोत ही गहरा प्रभाव होता है।

हमारे घर में नकारत्मक ऊर्जा होने के कई कारण होते हैं? 

- जैसे- घर में वास्तु दोष का होना,

- ग्रहदेव बृहस्पति का प्रभाव न्यून होना,

- घर मे फालतू के समान जिनका उपयोग न हो पड़े रहना,

- बिना धोए हुए कपड़े, गंदे बिस्तर बदबूदार तकिये होना,

- दरवाजे पे जुते-चप्पल का ढेर होना खासकर ऐसे जुते-चप्पल जिनका प्रयोग हम नहीं करते,

- घर के ज्यादातर मेंबर्स की कुंडली में अशुभ राहु की दशा एक साथ चलना,

- घर मे प्रेत बाधा अथवा आत्माओं का साया होना,

- घर में बंद घड़ियां पड़ी होना,

- कई-कई महीने किचन की सफाई नहीं होना, रात भर सिंक में जूठे बर्तनों का रहना,

- फ्रिज में गुथा हुआ आँटा रात्रि में रखना (जो एक पिंड के रूप में होता है जिसे आत्माए अपना आहार समझ घर में आने लगती हैं ),

- घर मे फ्रिज में लम्बे समय तक मिठाई का रखना ( मिठाइयों के पीछे भी बुरी शक्तियां घर में आती हैं ) मिठाई को जल्दी खाकर खतम कर देना चाहिए ,

- घर मे बिल्ली पाली हुई होना,

ऐसे अनेक कारण हो सकते हैं घर मे नकारात्मक ऊर्जा होंने के


घर मे इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएसन से नुकसान

घर से नेगेटिव एनर्जी भगाने के कुछ उपाय ?

ghar me negative energy, घर में नकारात्मक ऊर्जा भगाने के उपाय, vastu tips for negative energy in hindi
घर में नकारात्मक ऊर्जा भगाने के उपाय

अगर आप को ऐसा लगे कि आप का घर नेगेटिव ऊर्जा के चपेट में आ गया है तो नीचे लिखे कुछ उपाय करें आप को राहत जरूर मिलेगी, किसी अच्छे वास्तुशास्त्री से संपर्क करें, उनकी सलाह लें और बताए हुए उपाय पे अमल करें आप को पॉजिटिव परिवर्तन महसूस होगा।

- घर मे नित्य 21 दिन समुद्री नमक का पोंछा लगाएं गुरुवार को छोड़कर। शाम के समय घर के सभी कोनो में नमक बिखरा दें और सुबह उस नमक को बाहर फेंक दें।

- नित्य सुगंधित जड़ी-बूटियों की धूप जलाएं ऐसा करने से घर मे पैर पसारे नकारात्मक ऊर्जा को जाना होगा।

- घर के सारे समान को व्यवस्थित करें जो जरूरत का सामान न हो उसे कबाड़ में बेच दें या फेक दें।

- घर के जाले समय-समय पर साफ करें।

-  एक कटोरी में जल लेकर उसे तिन चार घंटे के लिए सूर्य की रोशनी में रख दें और फिर उसे भगवान का स्मरण करते हुवे पुरे घर में आम या अशोक के पत्ते अथवा दूर्वा से छिडक दें इसके लिय आप गौ मूत्र या गंगाजल का भी प्रयोग कर सकते है।

- घर के जो फर्नीचर जगह से खिसकाए जा सकें उन्हें महीने में एक बार जगह से एक सेंटीमीटर इधर-उधर खिसका दें।

-  घर की सभी खिडकियों को हर रोज कम से कम आधे घंटे के लिए अवशय खोल दें ।

- कांच के गिलास में पानी भरकर उसमे एक नींबू डालें और उत्तर दिशा में रख दें, और हर शनिवार पानी और नीबूं बदल दें।

- घर के मुख्य जगहों पर लाल रंग का स्वस्तिक बनाएं।

- संध्या समय पूजा के संमय आरती करें और जोर-जोर से ताली बजाएं।

- घर के खिडकियों पे फिटकरी के कुछ टुकड़े रक्खें ।

- घर मे तुलसी का पौधा लगाए व तुलशी के अर्क अथवा तेल को पानी की बोतल में कुछ बूंद डालकर घर में छिड़कें।

-  शंख की ध्वनी भी इस कार्य के लिय उत्तम मानी जाती है और शंख से घर में जल भी छिडक सकते है।
-हर दिन घर में भगवान बजरंगबली को धुप दिखाकर श्रद्धा पूर्वक बजरंग बाण का पाठ करें और उनसे अपनी समस्या से उबरने की प्रार्थना करें। 

-रात्रि में जब सभी लोग भोजन कर के सोने जाएँ तब कपुरदानी में कपूर जलाकर हर कमरे में उसकी लौ को दिखाएँ और फिर घर के मध्य में लाकर रख दें और उसे सुबह ही उठायें। 

इस तरह के बहोत उपाय हैं जो नकारात्मक ऊर्जा को भगाने में सहायक हैं आप पूरे विश्वास के साथ इन्हें अपनाएं इनसे बहोत ही उत्साहवर्धक परिणाम मिलेगा ।

।। इति शुभम् ।।

some of you popular article

top vastu consultant in india uday praksh sharma

mob- 9867909898 / 9821889092
www.udayvastu.com
www.astrouday.com

BEST VASTU CONSULTANT IN MUMBAI, UDAY PRAKASH SHARMA
UDAY PRAKASH SHARMA

2 टिप्‍पणियां: