ॐ श्री मार्कंडेय महादेवाय नमः

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामयाः सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःख भाग्यवेत्।
सब सुखी हों । सभी निरोग हों । सब कल्याण को देखें । किसी को लेसमात्र दुःख न हो ।

Pandit Uday Prakash
Astrologer, Vastu Consultant, Spiritual & Alternative Healers

About Me

मैं पं. उदयप्रकाश शर्मा "ज्योतिष आचार्य"

मैंने D.a.v p.g college azamgarh से स्नातक की शिक्षा पूरी की, क्यों कि मेरा परिवार बहोत धार्मिक है सो मुझे भी होश सँभालने के बाद से ही धर्म और धार्मिक विषयों को जानने-समझने का माहौल अपने पिता जी से (जो खुद एक उच्चकोटि के ज्योतिषी, वास्तुशास्त्री एवं श्री राम कथा वाचक है।) जानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तथा प्रारंभिक ज्योतिष एवं वास्तुशात्र जैसी गूढ़ एवं पवित्र विद्या भी उनसे विरासत में मिली। आगे चलकर मुझे महाराष्ट्र मुम्बई के अपने गुरु ज्योतिष एवं वास्तु मार्तण्ड भरत जी देसाई तथा मुम्बई की जानीमानी ज्योतिष अलंकार, वास्तु मार्तण्ड, तथा अंक ज्योतिषी (Numerologyst) परम आदरणीया श्रीमती बिंदु जी शाह से ज्योतिष, वास्तु तथा अंक विद्या के दुर्लभ एवं गूढ़ रहस्य सिखने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। कहते हैं न की व्यक्ति को जब कुछ सीखने-जानने की लत लग जाती है तो वह अपनी जिज्ञासा को पूर्ण करने के लिए यहाँ-वहां तबतक भटकता है जबतक उसको पूर्णता न प्राप्त हो और पूर्णता ऐसी चीज है जिसको वरण करना लगभग असंभव है। इसी कड़ी में घाटकोपर महाराष्ट्र में अवस्थित K.j Somaiya College Bharatiya Sanskrit Peetham से ज्योतिष एवं वास्तुशात्र का गहन अध्ययन करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ।

आज विज्ञान का युग हैं। हम और हमारी नौजवान पीढ़ी हर चीज को विज्ञान की कसौटी पर कस के ही उसकी अहमियत को समझती है। आज जो विज्ञान द्वारा हमारे सामने नया होकर आता है वह आज से सदियों पहले कुछ भिन्न रूप में किया और देखा जा चूका होता है। फिर भी आज के उन्नत तकनीक और खोज को अपनाकर जीवन आसान हुआ है। आज पूजा-पाठ के अलावां ज्योतिष एवं वास्तु में "व्यक्ति" व "वस्तु" का आभामंडल, सकारात्मक-नकारात्मक शक्तियों का सोधन, प्राण ऊर्जा का सामंजस्य स्थापित करने के लिए अंतरिक्ष की ऊर्जाओं को आकर्षित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र, पिरामिड, ऊर्जा प्लेट, क्रिस्टल एवं रत्न-उपरत्नों के कोणीय प्रभाव, तथा धातुवों से बनी विभिन्न कोणीय आकृतियों की वस्तुएं प्रयोग कि जाने लगी हैं जिसे आज वैज्ञानिक वास्तु के नाम जाना जाता है। मुझे भारत की नामचीन पयरावास्तु विशेषज्ञ Dr.Dhara Bhatt जी एवं वैज्ञानिक वास्तु के लिए सरकार द्वारा गोल्ड मैडल से सम्मानित Vitesh Ji Mehta से मुझे एक शिष्य बनकर Scientific वास्तु सिखने का गौरव भी प्राप्त है। तथा विश्वप्रसिद्ध Geopathic and Chakra Healing के मास्टर Sir Rakesh Bhardwaj जी से भूगर्भ विज्ञान, Search Geopathic Stress & Aura Scan की आधुनिक जानकारी एवं प्रयोगात्मक विधि का अनुभव मिला एवं उनके साथ लंबे समय तक वैज्ञानिक वास्तु के ऊपर कार्य करने का अनुभव भी प्राप्त हुआ । यह मेरा सौभाग्य है जो मुझे परमपिता परमेश्वर, माता-पिता एवं इतने अच्छे गुरुजनों का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इनके कृपा और आशीर्वाद की हि शक्ति है जो आज देश-विदेशों में मेरे हजारों क्लाइंट और जानने वाले हैं और मेरे द्वारा बताये गए ज्योतिषीय एवं वास्तु उपायों से लाभवंतित हो रहे हैं एव संतुष्ट हैं तथा अपनी संतुष्टि को जाहिर भी करते हैं। ईश्वर एवं गुरु कृपा से कई वर्षों से कुंडली फलादेश, प्रश्न शास्त्र, वास्तु उपायों के द्वारा इच्छुक लोगों की समस्यावों का समाधान कर पाने में खुद को सक्षम पा रहा हूँ। गुरु कृपा कि ।।जय हो।।