ghar me negative energy । घर में नेगेटिव एनर्जी
![]() |
ghar me negative energy |
अगर हम कहीं अपने घर से दूर होंते हैं तो हमें हमारा घर याद अता है। कैसे भी काम से बाहर हों उसे पूरा कर के जल्दी ही अपने घर लौटना चाहते हैंI इस दुनियां में जो सुकून हमें अपने घर-परिवार में प्राप्त होता है सायद ही वैसा सुकून कहीं और मिले, हम सभी अपने परिवार के साथ चाहे कैसी भी स्थिति में रहते हों, कुछ नोक-झोक के साथ प्रायः खुश ही रहते हैं ।
पर मुश्किल तब हो जाती है जब उसी घर में अचानक से तमाम तरह की मुश्किलें उत्पन्न हो जाती हैंI कहीं बीमारियाँ परिवार को अपने चपेट में ले लेती हैं, कहीं परिवार,पडोसी,सगे सम्बन्धियों से बिना बात के आचानक लड़ाई- झगड़े होने लगते हैं, मन में अंजाना सा भय व्याप्त हो जाता है, घर में ऐसी अजीब-अजीब सी चीजें होने लगती हैं जिससे हम घबरा उठते हैं और सोचते हैं कि ऐसा अचानक से क्या हो गया हमारे घर में, घर को किसकी नजर लग गयी है।
तो पाठकगण वास्तुशास्त्र में ऐसे कई कारण कहे गए हैं जिनके होने से हमारे घर में नकारात्मक ऊर्जा Negative energy का वाश हो जाता है जिसके सिकार होकर हम अजीब-अजीब सी समस्याओं में घिर जाते हैं I तो आइये आप अपने इस वास्तु मित्र पं. उदय प्रकाश शर्मा से जाने कि इसका कारण क्या होता है और इससे कौन-कौन सी परेसनियाँ उत्पन्न होती हैं I
घर का वास्तु व पारिवारिक रिश्ते
घर का वास्तु व पारिवारिक रिश्ते
ऐसा है तो घर में नेगेटिव एनर्जी है ?
- घर मे प्रवेश करते ही आप को उदासी महसूस हो,- घर मे रहते हुए हर पल आलस्य आता हो और घर से बाहर निकलते ही आप स्फूर्ति महसूस करें,
- कुछ अच्छा न लगता हो, अक्सर बिना किसी बड़ी बात के भी घर मे चिड़चिड़ का माहौल बन जाये,
- संध्या समय भय महसूस हो,
- किचन में अक्सर बर्तन गिरे और उनकी कर्कश आवाज हो,
- घर की इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं जल्दी-जल्दी खराब हो जाएं,
- तुलसी का या अन्य कोई पौधा आप घर मे लगाएं और वह बार-बार सूख जाए,
- घर मे अजीब जी महक आती हो और ढूंढने पर उसका सोर्स न मालूम पड़े,
- घर में होनेपर नेगेटिव सोच ज्यादा आये, घर मे ज्यादा समय बिताने वाले को अत्यधिक गुस्सा आये,
- पूजा-पाठ में मन न लगना,
- अक्सर मूड खराब रहना,
- घर मे लगातार किसी न किसी का बीमार होते रहना,
- रात्रि को नींद न आना,
- घर मे कोई चीज अचानक गुम हो जाये फिर कितना भी ढूंढने से न मिले अचानक से दूसरे दिन मिल जाये, इस तरह की चीजें अगर लगातार हो रही हों तो यह निश्चित है कि आप के घर में नेगेटिव ऊर्जा है।
हम सभी जानते हैं कि दो तरह की ऊर्जा होती है सकारात्मक व नकारात्मक। हमारे जीवन को यही ऊर्जाएं सुख और दुख देने के लिए जिम्मेदार होती हैं इनका हमारे ऊपर बहोत ही गहरा प्रभाव होता है।
- कुछ अच्छा न लगता हो, अक्सर बिना किसी बड़ी बात के भी घर मे चिड़चिड़ का माहौल बन जाये,
- संध्या समय भय महसूस हो,
- किचन में अक्सर बर्तन गिरे और उनकी कर्कश आवाज हो,
- घर की इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं जल्दी-जल्दी खराब हो जाएं,
- तुलसी का या अन्य कोई पौधा आप घर मे लगाएं और वह बार-बार सूख जाए,
- घर मे अजीब जी महक आती हो और ढूंढने पर उसका सोर्स न मालूम पड़े,
- घर में होनेपर नेगेटिव सोच ज्यादा आये, घर मे ज्यादा समय बिताने वाले को अत्यधिक गुस्सा आये,
- पूजा-पाठ में मन न लगना,
- अक्सर मूड खराब रहना,
- घर मे लगातार किसी न किसी का बीमार होते रहना,
- रात्रि को नींद न आना,
- घर मे कोई चीज अचानक गुम हो जाये फिर कितना भी ढूंढने से न मिले अचानक से दूसरे दिन मिल जाये, इस तरह की चीजें अगर लगातार हो रही हों तो यह निश्चित है कि आप के घर में नेगेटिव ऊर्जा है।
हम सभी जानते हैं कि दो तरह की ऊर्जा होती है सकारात्मक व नकारात्मक। हमारे जीवन को यही ऊर्जाएं सुख और दुख देने के लिए जिम्मेदार होती हैं इनका हमारे ऊपर बहोत ही गहरा प्रभाव होता है।
हमारे घर में नकारत्मक ऊर्जा होने के कई कारण होते हैं?
- जैसे- घर में वास्तु दोष का होना,
- ग्रहदेव बृहस्पति का प्रभाव न्यून होना,
- घर मे फालतू के समान जिनका उपयोग न हो पड़े रहना,
- बिना धोए हुए कपड़े, गंदे बिस्तर बदबूदार तकिये होना,
- दरवाजे पे जुते-चप्पल का ढेर होना खासकर ऐसे जुते-चप्पल जिनका प्रयोग हम नहीं करते,
- घर के ज्यादातर मेंबर्स की कुंडली में अशुभ राहु की दशा एक साथ चलना,
- घर मे प्रेत बाधा अथवा आत्माओं का साया होना,
- घर में बंद घड़ियां पड़ी होना,
- कई-कई महीने किचन की सफाई नहीं होना, रात भर सिंक में जूठे बर्तनों का रहना,
- फ्रिज में गुथा हुआ आँटा रात्रि में रखना (जो एक पिंड के रूप में होता है जिसे आत्माए अपना आहार समझ घर में आने लगती हैं ),
- घर मे फ्रिज में लम्बे समय तक मिठाई का रखना ( मिठाइयों के पीछे भी बुरी शक्तियां घर में आती हैं ) मिठाई को जल्दी खाकर खतम कर देना चाहिए ,
- घर मे बिल्ली पाली हुई होना,
ऐसे अनेक कारण हो सकते हैं घर मे नकारात्मक ऊर्जा होंने के
घर मे इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएसन से नुकसान
अगर आप को ऐसा लगे कि आप का घर नेगेटिव ऊर्जा के चपेट में आ गया है तो नीचे लिखे कुछ उपाय करें आप को राहत जरूर मिलेगी, किसी अच्छे वास्तुशास्त्री से संपर्क करें, उनकी सलाह लें और बताए हुए उपाय पे अमल करें आप को पॉजिटिव परिवर्तन महसूस होगा।
- घर मे नित्य 21 दिन समुद्री नमक का पोंछा लगाएं गुरुवार को छोड़कर। शाम के समय घर के सभी कोनो में नमक बिखरा दें और सुबह उस नमक को बाहर फेंक दें।
- नित्य सुगंधित जड़ी-बूटियों की धूप जलाएं ऐसा करने से घर मे पैर पसारे नकारात्मक ऊर्जा को जाना होगा।
- घर के सारे समान को व्यवस्थित करें जो जरूरत का सामान न हो उसे कबाड़ में बेच दें या फेक दें।
- घर के जाले समय-समय पर साफ करें।
- ग्रहदेव बृहस्पति का प्रभाव न्यून होना,
- घर मे फालतू के समान जिनका उपयोग न हो पड़े रहना,
- बिना धोए हुए कपड़े, गंदे बिस्तर बदबूदार तकिये होना,
- दरवाजे पे जुते-चप्पल का ढेर होना खासकर ऐसे जुते-चप्पल जिनका प्रयोग हम नहीं करते,
- घर के ज्यादातर मेंबर्स की कुंडली में अशुभ राहु की दशा एक साथ चलना,
- घर मे प्रेत बाधा अथवा आत्माओं का साया होना,
- घर में बंद घड़ियां पड़ी होना,
- कई-कई महीने किचन की सफाई नहीं होना, रात भर सिंक में जूठे बर्तनों का रहना,
- फ्रिज में गुथा हुआ आँटा रात्रि में रखना (जो एक पिंड के रूप में होता है जिसे आत्माए अपना आहार समझ घर में आने लगती हैं ),
- घर मे फ्रिज में लम्बे समय तक मिठाई का रखना ( मिठाइयों के पीछे भी बुरी शक्तियां घर में आती हैं ) मिठाई को जल्दी खाकर खतम कर देना चाहिए ,
- घर मे बिल्ली पाली हुई होना,
ऐसे अनेक कारण हो सकते हैं घर मे नकारात्मक ऊर्जा होंने के
घर मे इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएसन से नुकसान
घर से नेगेटिव एनर्जी भगाने के कुछ उपाय ?
![]() |
घर में नकारात्मक ऊर्जा भगाने के उपाय |
अगर आप को ऐसा लगे कि आप का घर नेगेटिव ऊर्जा के चपेट में आ गया है तो नीचे लिखे कुछ उपाय करें आप को राहत जरूर मिलेगी, किसी अच्छे वास्तुशास्त्री से संपर्क करें, उनकी सलाह लें और बताए हुए उपाय पे अमल करें आप को पॉजिटिव परिवर्तन महसूस होगा।
- घर मे नित्य 21 दिन समुद्री नमक का पोंछा लगाएं गुरुवार को छोड़कर। शाम के समय घर के सभी कोनो में नमक बिखरा दें और सुबह उस नमक को बाहर फेंक दें।
- नित्य सुगंधित जड़ी-बूटियों की धूप जलाएं ऐसा करने से घर मे पैर पसारे नकारात्मक ऊर्जा को जाना होगा।
- घर के सारे समान को व्यवस्थित करें जो जरूरत का सामान न हो उसे कबाड़ में बेच दें या फेक दें।
- घर के जाले समय-समय पर साफ करें।
- एक कटोरी में जल लेकर उसे तिन चार घंटे के लिए सूर्य की रोशनी में रख दें और फिर उसे भगवान का स्मरण करते हुवे पुरे घर में आम या अशोक के पत्ते अथवा दूर्वा से छिडक दें इसके लिय आप गौ मूत्र या गंगाजल का भी प्रयोग कर सकते है।
- घर के जो फर्नीचर जगह से खिसकाए जा सकें उन्हें महीने में एक बार जगह से एक सेंटीमीटर इधर-उधर खिसका दें।
- घर के जो फर्नीचर जगह से खिसकाए जा सकें उन्हें महीने में एक बार जगह से एक सेंटीमीटर इधर-उधर खिसका दें।
- घर की सभी खिडकियों को हर रोज कम से कम आधे घंटे के लिए अवशय खोल दें ।
- कांच के गिलास में पानी भरकर उसमे एक नींबू डालें और उत्तर दिशा में रख दें, और हर शनिवार पानी और नीबूं बदल दें।
- घर के मुख्य जगहों पर लाल रंग का स्वस्तिक बनाएं।
- संध्या समय पूजा के संमय आरती करें और जोर-जोर से ताली बजाएं।
- घर के खिडकियों पे फिटकरी के कुछ टुकड़े रक्खें ।
- घर मे तुलसी का पौधा लगाए व तुलशी के अर्क अथवा तेल को पानी की बोतल में कुछ बूंद डालकर घर में छिड़कें।
-रात्रि में जब सभी लोग भोजन कर के सोने जाएँ तब कपुरदानी में कपूर जलाकर हर कमरे में उसकी लौ को दिखाएँ और फिर घर के मध्य में लाकर रख दें और उसे सुबह ही उठायें।
इस तरह के बहोत उपाय हैं जो नकारात्मक ऊर्जा को भगाने में सहायक हैं आप पूरे विश्वास के साथ इन्हें अपनाएं इनसे बहोत ही उत्साहवर्धक परिणाम मिलेगा ।
some of you popular article
www.udayvastu.com
www.astrouday.com
- कांच के गिलास में पानी भरकर उसमे एक नींबू डालें और उत्तर दिशा में रख दें, और हर शनिवार पानी और नीबूं बदल दें।
- घर के मुख्य जगहों पर लाल रंग का स्वस्तिक बनाएं।
- संध्या समय पूजा के संमय आरती करें और जोर-जोर से ताली बजाएं।
- घर के खिडकियों पे फिटकरी के कुछ टुकड़े रक्खें ।
- घर मे तुलसी का पौधा लगाए व तुलशी के अर्क अथवा तेल को पानी की बोतल में कुछ बूंद डालकर घर में छिड़कें।
- शंख की ध्वनी भी इस कार्य के लिय उत्तम मानी जाती है और शंख से घर में जल भी छिडक सकते है।
-हर दिन घर में भगवान बजरंगबली को धुप दिखाकर श्रद्धा पूर्वक बजरंग बाण का पाठ करें और उनसे अपनी समस्या से उबरने की प्रार्थना करें।
-हर दिन घर में भगवान बजरंगबली को धुप दिखाकर श्रद्धा पूर्वक बजरंग बाण का पाठ करें और उनसे अपनी समस्या से उबरने की प्रार्थना करें।
-रात्रि में जब सभी लोग भोजन कर के सोने जाएँ तब कपुरदानी में कपूर जलाकर हर कमरे में उसकी लौ को दिखाएँ और फिर घर के मध्य में लाकर रख दें और उसे सुबह ही उठायें।
इस तरह के बहोत उपाय हैं जो नकारात्मक ऊर्जा को भगाने में सहायक हैं आप पूरे विश्वास के साथ इन्हें अपनाएं इनसे बहोत ही उत्साहवर्धक परिणाम मिलेगा ।
।। इति शुभम् ।।
- वास्तुशास्त्र का जीवन में उद्देश्य
- वास्तुपुरुष मंडल
- कम्पास से घर की सही दिशा कैसे जाने
- फैक्ट्री निर्माण के वास्तु सूत्र
- जिओपैथिक स्ट्रेस
- वास्तुशास्त्र अनुसार दिशा का ज्ञान
- अरोमा वास्तु एवं सुगंध चिकित्सा
- घर का वास्तु और हमारे पारिवारिक रिश्ते
- वास्तु के अनुसार पढाई का कमरा
- घर में नेगेटिव एनर्जी
- फैक्ट्री वास्तु
- Emf घर में इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएसन से नुकसान
- उद्योग व्यापर में वास्तु दोष
- वास्तु के अनुसार किस City में रहने से होगा लाभ
- कुंडली से वास्तु दोष निवारण
- कुंडली के अनुसार घर लेने का योग
- किस दिशा में ग्रह बलवान होते हैं
- कुंडली मिलान
- मंगल दोष प्रभाव व परिहार
- कुंडली में शिक्षा के योग
- कुंडली में संतान योग
- नवग्रह मन्त्र एवं उपाय
- आभामंडल क्या है ?
- रुद्राक्ष पहनने के फायदे
- कौन सा रुद्राक्ष धारण करें
- कुंडली अनुसार रत्न धारण
- अंक ज्योतिष एवं अंक फल
- वृषभ राशी और जीवन का फल
- जन्म दिन और स्वभाव
- मेष राशी और जीवन का फल
- कालसर्प योग के प्रकार
- कालसर्प योग के उपाय
- नवरात्रि में ज्योतिष उपाय
- रत्न विज्ञान ज्योतिष
- मेष लग्न के लिए लाभकारी रत्न
- कुंडली से आयु का विचार
- शनि ग्रह का कुंडली के 12 भावों में फल
- महादशा एवं अन्तर्दशा के फल
- युग तथा वैदिक धर्म
- मूलाधार चक्र एक परिचय
- स्वाधिष्ठान चक्र एक परिचय
- मणिपुर चक्र एक परिचय
- अनाहत चक्र एक परिचय
- विशुद्धि चक्र एक परिचय
- अजना चक्र एक परिचय
- सहस्त्रार चक्र एक परिचय
- सूर्य ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
- चन्द्र ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
- मंगल ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
- बुध ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
- वृहस्पति ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
- शुक्र ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
- शनि ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
- राहु ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
- केतु ग्रह के संपूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
top vastu consultant in india uday praksh sharma
mob- 9867909898 / 9821889092www.udayvastu.com
www.astrouday.com
Nice
जवाब देंहटाएंthanks
जवाब देंहटाएं