ॐ श्री मार्कंडेय महादेवाय नमः

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामयाः सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःख भाग्यवेत्।
सब सुखी हों । सभी निरोग हों । सब कल्याण को देखें । किसी को लेसमात्र दुःख न हो ।

Pandit Uday Prakash
Astrologer, Vastu Consultant, Spiritual & Alternative Healers

सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

Electromagnetic Field (emf) घर मे इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएसन से नुकसान

Electromagnetic Field (emf) घर मे इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएसन से नुकसान

Electromagnetic Field (emf), घर मे इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएसन से नुकसान, रेडिएशन के दुष्प्रभाव, electromagnetic field in hindi
रेडिएशन के दुष्प्रभाव

घर मे इलेक्ट्रिकल स्त्रोतों से होने वाला ईएमएफ रेडिएशन लंबे समय तक रहने वाला, लगातार निकलने वाला और बहोत ही खतरनाक होता है।

क्या आप जानते है? कि आपके घर में भी ऐसे कई उपकरण होते हैं जिनसे होने वाला विकिरण आपके लिए कितना घातक और खतरनाक हो सकता है। जैसे -घर मे बहोत पुरानी हो चुकी वायरिंग, खराब सटेस्बिलाइजर, इन्वर्टर, टेलीवजन, हेयर ड्रायर, इलेक्ट्रिक शेवर और वाई-फाई से चलने वाले ऐसे कई गैजेट्स होते हैं। जिनसे लगातार हानिकारक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड्स EMF निकालते हैं, जो आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर डालते है।

और हाँ यह उपकरण जितने पुराने और खराब होंगे उतने ही रेडिएशन पैदा करेंगे और कहीं संयोग से यह geopathic stress line पे हैं तो बहुत ही ज्यादा परेशानी वाली बात हो जाती है।

Loss Due to Long to mobaile?


रेडिएसन के लिए आजकल मोबाईल फोन और मोबाईल टावरों की भी अहम भूमिका है। अगर हम अपने मोबाईल से पुरे दिन में एक घंटे बात करते हैं तो यह कोई खास परेशानी की बात नहीं है, पर मोबाइल टावर का रेडिएसन ज्यादा खतरनाक होता है, यह जिस भी बिल्डिंग या स्थान में लगा होता वहां से 300 मीटर की एरिया में सबसे ज्यादा रेडिएशन फैला रहा होता है जो किसी भी जीवन के लिए बहोत ही हानिकारक होता है। इस ऐंटेना के सामनेवाले हिस्से में सबसे ज्यादा तरंगें लगातार निकलती हैं।


मोबाइल पर अगर हम घंटा भर बात करते हैं तो उससे हुए शारीरिक नुकसान की भरपाई के लिए हमें पूरा दिन मिलता हैं, जबकि टावर के पास रहने वाले व्यक्ति उससे लगातार निकलने वाली हानिकारक तरंगों की जद में रहते हैं। जिससे उन्हें वहां रहने के दो-तिन वर्षों के अंदर सेहत से जुड़ी समस्याएं शुरू हो सकती हैं। आधुनिक वास्तुशास्त्र ने इस दोष के गहन अध्यन से यही निष्कर्ष निकला कि कोई भी व्यक्ति घर या प्लाट खरीदते समय घर के शुभा-शुभ के साथ-साथ इस बात का भी विशेष ध्यान रखे की वहां मोबाईल टावर न हो, अगर हो भी तो 300 मीटर से दूर ही हो।

Electromagnetic Field (emf), घर मे इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएसन से नुकसान, रेडिएशन के दुष्प्रभाव, electromagnetic field in hindi
घर मे इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएसन से नुकसान

मैंने अपने अनेकों वास्तु विजिट के दौरान यह देखा है कि आजकल लोग सहूलियत के हिसाब से बेडरूम में अपने सिरहाने पे Electric sources के लिए प्लगबोर्ड लगवा लेते हैं, जिससे बेड पे लेटे-लेटे ही अपना मोबाइल या लैपटॉप चार्ज कर सकें। पर यह बहोत ही खतरनाक होता है।


अगर बोर्ड के अंदर कुछ भी तकनीकी खराबी हुई तो फिर कई-कई फिट तक हानिकारक EMF फैला रहता है, और इसी दायरे में हमारा शरीर होने से गंभीर मानसिक रोग, कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, सरदर्द, अनिद्रा, घबराहट, लगातार थकान महसूस करना, चक्कर आना, आंखों के रोग, काम में ध्यान न लगना, कानों का बजना, सुनने में कमी, याददाश्त में कमी, पाचन में गड़बड़ी, अनियमित धड़कन, जोड़ों में दर्द आदि होने की निरंतर संभावना बनी रहती है और इससे नित हमारा औरा (आभामंडल) भी छतिग्रस्त होता रहता है जिससे हमारा ओज और तेज जाता रहता है। जससे जीवन में नीरसता व अरुचि पैदा हो जाती है ।
Electromagnetic Field emf I घर मे इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएसन से नुकसान

 

अगर पहले से ही घर ऐसे स्थान पे है तो यह बुरी स्थिति है। अतः इनकी जांच करवाकर इनका उचित उपचार करवाना चाहिए।

।। इति शुभम् ।।

some of you popular article

top vastu consultant in india uday praksh sharma

mob- 9867909898 / 9821889092
www.udayvastu.com
www.astrouday.com


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें