geopathic stress । जिओपैथिक स्ट्रेस क्या है?
जियोपैथिक स्ट्रेस वास्तुशस्त्र के अनुसार शल्य सोधन के समांतर एक भयंकर भूमि दोष है।
![]() |
geopathic stress symptoms |
यह धरती के गर्भ से आने वाला एक ऐसा नुकसानदायक रेडिएशन Radiation है? जो वनस्पति एवं जिवन को प्रभावित करने के साथ-साथ स्थान विशेष में उत्सर्जित produce. होकर सकारात्मक ऊर्जा Positive Energy. को दूषित कर के नकारात्मक ऊर्जा Negative Energy. को निरंतर बढ़ाता रहता है।
वैज्ञानिक शोध से इसकी उत्पत्ति का कारण भूगर्भ में धरती की चट्टानों के खिसकने से उत्पन्न हुई ऊर्जा, बड़े रिक्त स्थान से उत्पन्न भंवर की ऊर्जा, पानी के भूमिगत स्रोत के बहाव से उत्पन्न ऊर्जा Energy. जो दाब के करण दूषित हो जाती है। अथवा भूमिगत जल के बड़े स्रोत या ऐसे कई अन्य कारण हो सकते हैं।
इसके प्रभाव से जहाँ फसलों एवं वनस्पतियों को नुकसान पहुँचता है, (उनका विकाश अवरुद्ध होता है) वहीँ मनुष्य के जीवन में इसका बहोत बुरा फल प्राप्त होता है। लंबे समय तक इसके प्रभाव क्षेत्र में रहने पर कोई भी व्यक्ति मानसिक व शारीरिक रूप से भयंकर बीमारियों से ग्रसित हो सकता है। अगर इस तरह के हानिकारक रेडिएशन का बहाव घर में बेड के निचे अथवा हमारे कार्य करने के स्थान के निचे से निकल रहा होता है तो? यह Radiation धीरे धीरे हमारे शरीर में प्रवेश कर जाता है। और हमारे शरीर के सात ऊर्जा चक्रों मूलाधार..स्वाधिष्ठान आदि में से किसी एक या एकसाथ कई चक्रों को छतिग्रस्त अथवा बंद Block. कर देता है।
अब यह चक्र हमारे शरीर के जिस अंग से सम्बंध रखता हैं हमारा वह "अंग-विशेष" बीमारी की चपेट में आ जाता है। आगे हम उस बीमारी से राहत पाने के लिए कितने भी काबिल से काबिल डॉक्टर से सलाह लें, उनका इलाज कराएं जल्दी लाभ नहीं प्राप्त होता। बल्कि हमारे शारीर की Immune System कमजोर हो जाता है और हमारी रोग प्रतिरोधक छमता कम होती चली जाती है। परिणाम स्वरूप कैंसर, हार्ट प्रॉब्लम, ज्वाइंट पेन, किडनी प्रॉब्लम, शुगर, लिवर, उच्च रक्तचाप, आदि अथवा Depression मानसिक परेसानी, दौरे पड़ने जैसी भयंकर बीमारियां हमें घेर लेती हैं , तथा हमारे घर के बच्चों का जिद्दी हो जाना , बिना मतलब क्रोध करना पढ़ाई या काम में मन न लगना, नशा करना अथवा गलत संगत में पड़ने जैसी भयंकर परेशानियां घर में पैर पसारने लगती हैं ।
अभामंडल/ प्रभामंडल अथवा तेज
अभामंडल/ प्रभामंडल अथवा तेज
वहीँ Factory करखानों में इस इस रेडिएशन लाईन या स्थान Geopathic line-Point. पे गलती से भी हम मशीन रख देते हैं तो वह मशीन अक्सर खराब ही रहती है, अगर यही लाइन कैस काउंटर से निकले तो आर्थिक परेसानी Financial Problem. झेलनी पड़ती है। सेल्स काउंटर से निकल जाये तो ग्राहकों से तकरार फलस्वरूप Sale Disturb इस तरह की अनगिनत समस्याओं का कारण Geo Pathic Stress बनता है। हमारे घर का अच्छा से अच्छा वास्तु भी इस जियो पैथिक लाइन की वजह से अपना पूर्ण प्रभाव नहीं दे पाता।
हमारे पूर्व ऋषि-मुनि अपने वर्षों की तपस्या अपने अनुभव से बड़ी आशानी से इस तरह की नकारात्मक "ऊर्जा रेखा" को भांप लेते थे पर आज के मनुष्य के लिए उस तरह का ज्ञान अथवा अनुभव प्राप्त कर पाना आसान नहीं है। पर वहीँ आज के युग को विज्ञान का युग कहा जाता है। हमारे वैज्ञानिको ने ऐसी तमाम चीजों का आविष्कार किया हैं जिससे आज का जीवन बहोत हद तक आसान हुआ है।
ऐसे ही वैज्ञानिकों ने एक थर्मल औरा स्कैनर Aura Scanner नाम का एक आधुनिक यंत्र बनाया है। जिसकी मदत से एक वास्तु विज्ञानी किसी भी भूखंड अथवा ईमारत में, वहां की सकारात्मक ऊर्जा व नाकारात्मक ऊर्जा, ऊर्जा का बहाव, तत्व Element, Geo Pathic Stress आदि की कुशलता पूर्वक जाँच कर सकता है। तथा किसी भी तरह की नकारात्मकता Negativity. प्राप्त होने पर उस के लिए आवश्यक उपचार Treatment. अथवा परिशोध कर के सम्बंधित- घर House, भूखंडPlot, ईमारत Bilding, कार्यालय Office, कारखाना Factory आदि को पूर्ण रूप से सकारात्मक स्थिति में ला कर, वहां रहने वालों के स्वास्थ्य, धन-धान्य एवं प्रगति को बढ़ाने का मार्ग प्रसस्त कर सकता है। आप अपने घर, कार्यालय, औद्योगिक परिसर में Geopathic Stress की जाँच एवं उपचार के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैंI
।। इति शुभम् ।।
- वास्तुशास्त्र का जीवन में उद्देश्य
- वास्तुपुरुष मंडल
- कम्पास से घर की सही दिशा कैसे जाने
- फैक्ट्री निर्माण के वास्तु सूत्र
- जिओपैथिक स्ट्रेस
- वास्तुशास्त्र अनुसार दिशा का ज्ञान
- अरोमा वास्तु एवं सुगंध चिकित्सा
- घर का वास्तु और हमारे पारिवारिक रिश्ते
- वास्तु के अनुसार पढाई का कमरा
- घर में नेगेटिव एनर्जी
- फैक्ट्री वास्तु
- Emf घर में इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएसन से नुकसान
- उद्योग व्यापर में वास्तु दोष
- वास्तु के अनुसार किस City में रहने से होगा लाभ
- कुंडली से वास्तु दोष निवारण
- कुंडली के अनुसार घर लेने का योग
- किस दिशा में ग्रह बलवान होते हैं
- कुंडली मिलान
- मंगल दोष प्रभाव व परिहार
- कुंडली में शिक्षा के योग
- कुंडली में संतान योग
- नवग्रह मन्त्र एवं उपाय
- आभामंडल क्या है ?
- रुद्राक्ष पहनने के फायदे
- कौन सा रुद्राक्ष धारण करें
- कुंडली अनुसार रत्न धारण
- अंक ज्योतिष एवं अंक फल
- वृषभ राशी और जीवन का फल
- जन्म दिन और स्वभाव
- मेष राशी और जीवन का फल
- कालसर्प योग के प्रकार
- कालसर्प योग के उपाय
- नवरात्रि में ज्योतिष उपाय
- रत्न विज्ञान ज्योतिष
- मेष लग्न के लिए लाभकारी रत्न
- कुंडली से आयु का विचार
- शनि ग्रह का कुंडली के 12 भावों में फल
- महादशा एवं अन्तर्दशा के फल
- युग तथा वैदिक धर्म
- मूलाधार चक्र एक परिचय
- स्वाधिष्ठान चक्र एक परिचय
- मणिपुर चक्र एक परिचय
- अनाहत चक्र एक परिचय
- विशुद्धि चक्र एक परिचय
- अजना चक्र एक परिचय
- सहस्त्रार चक्र एक परिचय
- सूर्य ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
- चन्द्र ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
- मंगल ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
- बुध ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
- वृहस्पति ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
- शुक्र ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
- शनि ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
- राहु ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
- केतु ग्रह के संपूर्ण मन्त्र एवं अचूक उपाय
geopaithic expert and vastu consultant in india uday praksh sharma
mob- 9867909898 / 9821889092www.udayvastu.com
www.astrouday.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें