ॐ श्री मार्कंडेय महादेवाय नमः

सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामयाः सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःख भाग्यवेत्।
सब सुखी हों । सभी निरोग हों । सब कल्याण को देखें । किसी को लेसमात्र दुःख न हो ।

Pandit Uday Prakash
Astrologer, Vastu Consultant, Spiritual & Alternative Healers

शनिवार, 2 मई 2020

uday prakash sharma । उदय प्रकाश शर्मा

uday prakash sharma । उदय प्रकाश शर्मा

uday prakash sharma, उदय प्रकाश शर्मा, best astrologer vastu consultant in mumbai
uday prakash sharma
रिसर्च एस्ट्रो इंडिया के सौजन्य से 

ज्योतिष एवं वास्तु के क्षेत्र में उदय प्रकाश शर्मा ने अपने अनुभव और ज्ञान से देश भर मे अपनी एक अलग पहचान बनाई है। करीब 15 वर्षों से भी ज्यादा अनुभव रखने वाले उदय प्रकाश शर्मा को ज्योतिष एवं वास्तु शात्र का ज्ञान विरासत में अपने पिता श्री राम कृपाल शर्मा से प्राप्त हुआ। आगे चलकर स्नातक की शिक्षा पूरी करने के बाद उदय प्रकाश शर्मा ने ज्योतिष एवं वास्तुशात्र और अंक विद्या के दुर्लभ एवं गूढ़ रहस्य महाराष्ट्र मुम्बई के अपने महानतम गुरूओ से प्राप्त किया, साथ ही चक्र-मेडीटेशन एवं प्राणिक हीलिंग की भी प्रयोगात्मक शिक्षा ग्रहण की।

उदय प्रकाश शर्मा की उपलब्धियों की सूची यहीं खत्म नहीं होती। आप ने अपनी जिज्ञासा को पूर्ण करने के लिए घाटकोपर महाराष्ट्र में अवस्थित K.j Somaiya College Bharatiya Sanskrit Peetham से भी ज्योतिष एवं वास्तु शात्र की शिक्षा ली तथा वहा भी इन विषयो का गहन अध्ययन किया। साथ ही पायरावास्तु एवं वैज्ञानिक एनर्जी वास्तु एक्सपर्ट विश्वप्रसिद्ध Geopathic and Chakra Healing के मास्टर सर राकेश भारद्वाज जी से भूगर्भ विज्ञान, Search Geopathic Stress & Aura Scan की आधुनिक जानकारी ली व उनके साथ लंबे समय तक कार्य करके प्रयोगात्मक विधि का अनुभव भी प्राप्त किया। वर्तमान समय में आप मुंबई महारष्ट्र के ही ब्रह्मांड ज्योतिष शोध संस्थान में ज्योतिष और वास्तुशास्त्र के विद्यार्थियों को ज्योतिष और वास्तु शास्त्र की शिक्षा दे रहें हैं।
आप ज्योतिष, वास्तु एवं चक्र-मेडीटेशन विषय पर निरंतर शोध परख लेख लिखते हैं। जो देश की कई प्रमुख  पत्र-पत्रिकओं में छपते रहते हैं। आप की वेवसाईट www.astrouday.com  तथा  www.udayvastu.com है। 

उदय प्रकाश शर्मा कहते हैं

क्यूँ कि आज का विज्ञान का युग है ऐसे में ग्रह पीड़ा ज्योतिष एवं वास्तु उपायो मे मन्त्र-पूजा-पाठ के अलावां “व्यक्ति” व “वस्तु” का आभामंडल, सकारात्मक POSITIVE, एवं नकारात्मक NEGATIVE ऊर्जा की जाँच व संबन्धित व्यक्ति अथवा स्थान विशेष मे प्राण ऊर्जा का सामंजस्य स्थापित करने हेतु अंतरिक्ष से ईश्वरीय DIVINE ऊर्जाओं को आकर्षित करना पड़ता है इसके लिए वैज्ञानिक रूप से तैयार यंत्र, पिरामिड, ऊर्जा छड़े, क्रिस्टल एवं रत्न-उपरत्नों के कोणीय प्रभाव, तथा धातुवों से बनी विभिन्न कोणीय आकृतियों की वस्तुएं प्रयोग कि जाने लगी हैं जिससे त्वरित फल पाने की संभावनाए बढ़ जाती है। इस विद्या को हम आज SCIENTIFIC अर्थात आधुनिक उपायों के नाम से जानते है।

 आज देश विदेश से हजारों लोग इनके द्वारा बताये गए ज्योतिषीय एवं वास्तु उपायों से लाभवंतित हो रहे हैं। इनकी साधारण भाषाशैली की वजह से लोग इनकी बाते आसानी से समझ पाते हैं। यही वजह है कि आज विश्व भर से हजारों लोग,जो अपनी जिन्दगी से निराश हो चुके है,वो उदय प्रकाश शर्मा से संपर्क करते हैं, और उनके परामर्श पाकर अपने जीवन में खुशहाली ला रहे हैं।

उदय प्रकाश शर्मा 

लोगो की सेवाओं को लेकर ज़्यादातर देश के कई शहरो के भ्रमण Visit  पर रहते हैं। इसलिए टेलिफोन के माध्यम से भी कई शहरों एवं देशों से लोग उनसे फोन पर सलाह लेते रहते हैं। आप का मोबाईल नंबर +91 9867909898 है।

उदय प्रकाश शर्मा से आप विभिन्न सेवाओ के लिये विशेष रूप से संपर्क कर सकते है-

वैदिक ज्योतिष, वास्तु सलाह, प्रश्नकुंडली , मुहूर्त-विचार, वर-वधु कुंडली मेलापक, रुद्राक्ष एवं रत्न सलाह, चक्र एवं प्रणिक उपचार।

Astrologer & Vastu Consultant, Geopaithic Expert, Numerologist,
Proficient Vedic Architectural Science, Gemstone and Crystal Advisor, Trainer for Aura Scanning, Healing and Balancing Chakras, Meditational Spiritual & Alternative Healers Certified by ISO 9001:2015


आप ने चक्र साधना के ऊपर एक ई-बुक भी लिखी है । जिसे देखने के लिए आप इस लिक पे जाये 
सात चक्रों का रहस्य एक परिचय

Uday Prakash Sharma


uday prakash sharma, उदय प्रकाश शर्मा, best astrologer vastu consultant in mumbai

उदय प्रकाश शर्मा 

आप सोशल मिडिया पे भी बहुत सक्रीय रहते हैं आप के सभी सोशल मिडिया के लिंक यहाँ दिए जा रहे हैं ।

follow us on

some of you popular article

indian famous astrologer uday praksh sharma

mob. +91 9867909898 / 9821889092   

2 टिप्‍पणियां: