vrishabha rashi । वृषभ राशी और जीवन का फल
![]() |
vrishbha rashi |
इस राशि का प्रतीक चिन्ह बैल होता है। बैल स्वभाव से ही बहोत अधिक परिश्रमी और बहुत अधिक वीर्यवान होता है, साधारणतः वह शांत रहता है किंतु क्रोध आने पर वह उग्र रूप धारण कर लेता है। कुछ-कुछ यही स्वभाव आप की राशि का पाया जाता है। पर आप अपनी जिम्मेदारियों का भली प्रकार निर्वहन करने वाले होते हैं। आप की राशि का स्वामी ग्रह शुक्र होता है।
आप सुन्दर, मनमौजी, हंसमुख होते हैं। आप पितृ-धन और पैतृक जायदाद का उपभोग करने वाले, स्त्री समाज के प्रेमी और भक्त होते हैं एवं विलासी वस्तुओं के शौकीन होते हैं। आप की आदत दोनों हांथों से खुला खर्च करने की होती है। आप के स्वभाव में सामान्य तौर पर व्यपारियों जैसा भरपूर गुण विद्दमान होता है। आप के जीवन का सभी शुभाशुभत्व परिश्रम और आप की अपनी कर्म शक्ति पर ही निर्भर करता है। आप अनेक विषयों का मर्म एवं रहस्य गहराई से जानने के इच्छुक होंगे, और उनका उपयोग अपने जीवन में भी करने का प्रयत्न करेंगे। आप की आवाज तर्कपूर्ण, तथ्यपूर्ण व वास्तविक होगी, विनम्रता से आप सारा जग जित सकते हैं। अधिक राग-द्वेष, स्वार्थ आडम्बर और बनावट से आप को बचना चाहिए। वाकपटुता आप की विशेषता है। पर सुख के समय आप अक्सर सारी बातें भूल जाते हैं।
आपमेे नेतृत्व के सभी गुण होने पर भी कुछ अवगुण विद्यमान रहते हैं। सभी सुख सुविधाओं की ललक होती है। परिश्रम व काफी अंश तक इमानदारी को लक्ष्य बनाकर अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। अलग-अलग ढंग से सभी गुप्त लेखा-जोखा रखने में चतुर होंगे। आपके हृदय में विशेष संवेदना रहेगी। अनेक प्रयत्नों के उपरांत भी आपके कई कार्य अपूर्ण ही रहेंगे। प्रशासन के क्षेत्र में रूचि होने पर आप तभी सफल हो सकेंगे जब स्वयं अनुशासित रहकर अनुशासन प्रेमी और नियमित बनेगें। आपकी पत्नी पति सेवा में निपुण तो होगी किंतु पति सेवा में पति देव की आज्ञा को प्रथम महत्व नहीं दे पाएगी इसलिए आप पति-पत्नी का पूर्णतः सुखी व सफल दाम्पत्य जीवन नहीं कहा जा सकता। आपके स्वभाव में मिलनसारिता, तीव्रता, कुशलता, सौम्यता व सही समय पर समझौता करने की पहचान शक्ति होगी । ऊँची कल्पना, उड़ान स्वार्थ तत्परता, भौतिकता के प्रति अधिक झुकाव व दुनिया की हर तकनीक में थोड़ा बहुत ज्ञान रखना भी आपके स्वभाव का अंग है।
वृषभ राशी और आप की शारीरिक संरचना
आप सुन्दर व आकर्षक शरीर वाले, चेहरे का आकार अण्डाकार होता है। खुला हुआ गौर-रक्त, या गेहुआँ वर्ण, मोहक व चमकदार चेहरा, मजबूत मध्यम ऊँचा शरीर, आप कैसे दिख रहे हैं इस पर बहोत ध्यान देते हैं और आप कपड़ों की पसंद पर भी बहोत ध्यान देने वाले होते हैं जिससे कपड़ों का चुनाव बेहतर होता है । जिसकी वजह से आप एक सलीकेदार एवं सुरुचिपूर्ण व्यक्तित्व के मालिक होते है।वृषभ राशी और आप का तत्व
आप पृथ्वी तत्व प्रधान होते हैं। जिसकी वजह से आप व्यवहारिकता के लिए जाने जाते हैं । आप अपने लोगों के बीच इस लिए मशहूर होते हैं कि आप हर परिस्थिति में अडिग रहने वाले व्यक्ति हैं। आप हर परिस्थिति में हर हाल में खड़े रहते हैं। जिससे आप अपने साथ के भावुक लोगों के लिए एक सम्बल बनते हैं।वृषभ राशी और आप के गुण
आप का जीवन के प्रति सदा व्यवहारिक दृष्टिकोण ही आप का प्रधान गुण हैं, आप में हर प्रकार के नेतृत्व का गुण विद्दमान होता है। हर विद्या को जल्दी सिख जाने की मेधा शक्ति आप में होती है।आप सबको साथ लेकर चलने के हिमायती हैं। आप जिस भी कार्य को हाँथ में लेते हैं लबे समय तक उसमे लगे रहकर उसे पूर्ण करने का प्रयास करते रहते हैं। हारना आप जानते नहीं। पृथ्वी तत्व होने की वजह से आप स्पर्श की भावना समझते हैं।वृषभ राशी और आप की कमजोरियां
आप सोक, चिंता, पश्चयताप से कभी भी दूर नहीं रह सकते, आप बहोत हद तक जिद्दी भी हो सकते हैं। आप में जरुरत से ज्यादा अधिकार जताने की भी बुराई जुडी हुई है खासकर जब प्यार के मामले सामिल हों, प्रयः छोटी-मोटी बातों पे भी कुछ समय तक आपसी बातचीत बंद कर देते हैं। आप जिद पे अड़ जाते हैं तो किसी की भी बात जल्दी नहीं मानतेवृषभ राशी और आप का स्वास्थ्य
आप एक मजबूत शारीरिक छमता वाले व्यक्ति हैं। आप की रोगप्रतिरोधक छमता अच्छी होती है जिसकी वजह से आप के बाल्यावस्था से ही आप को स्वास्थ्य की जल्दी कोई समस्या नहीं होती। पर उम्र के साथ-साथ खान-पान पे ध्यान न दे पाने की वजह से आप में मोटापा भी जल्दी आता है। आप के शरीर में कंठ और समीपवर्ती स्थान कभी-कभी कम या ज्यादा रोगग्रस्त रहेगा, शुगर की कमी या अधिकता, शीतज्वर, गुप्तेन्द्रिय रोग और खाने-पीने में स्वादहीनता से भी कभी कभार परेसान रहेंगे।वृषभ राशी और आप का प्यार
आप समर्पित प्रेमी हो सकते हैं। अपने प्यार को प्रदर्शित करने के लिए आप उपहारों आदि का सहारा लेते हैं जिसके चक्कर में आप अपने प्यार की गहराई को अपने साथी के सामने नहीं ला पाते। प्रायः आप अपने साथी को कितना टूटकर चाहते हैं उस को ठीक से नहीं बता पाते जिसकी वजह से आप के साथी को खालीपन का एहसास भी हो सकता है। आप प्यार में बच्चे बन जाते हैं और चाहते हैं कि आप का साथी आप की भावनाओं को स्वतः समझे, आप प्यार में धोका मिलने पर एकदम से टूट जाते हैं। आप चाहते हैं की कोई आप के कंधे पर हाँथ रख कर आप से अपनेपन का एहसास दिलाये।वृषभ राशी और आप के लिए उपयुक्त कैरियर
आप के लिए सबसे उपयुक्त व्यवसायों में से है बैंकिंग, प्रदर्शन कला, या ऐसा कैरियर जिसमे एकल दिमाकी निर्णय की आवश्यक्ता हो। आप किसी भी कार्य को कलात्मक ढंग से करने के शौक़ीन होते हैं। आप के लिए होटल, संगीत, तेल व्यवसाय, गायन, नृत्य, कलाकार, अभिनेता, मॉडलिंग, शिल्पकारी से संबंधित वस्तुएं, रेडिमेड वस्त्र व्यवसाय टेलरिंग, फिल्म व्यवसाय, फैशन डिजाइनर, विज्ञापन एजेंसी आदि के कार्यों में अपना कैरिअर बनाना लाभप्रद होता है। नौकरी में आप सामान्य प्रदर्शन ही कर पाते हैं, प्रायः आप का गुस्सा नौकरी में प्रगति हेतु बाधक बनता है।वृषभ राशी के इष्ट देवता और मन्त्र
वृषभ राशी के इष्ट देवता भगवान विष्णु और माता दुर्गा हैं । मन्त्र ॐ नमो भगवते वाशुदेवय या ॐ नमो नारायणाय अथवा ॐ दुर्गाय नमः है । आप को अपने चहुमुखी कल्याण के लिए इन मन्त्रों का अधिक से अधिक जप या भगवान विष्णु माता दुर्गा की पूजा आराधना करनी चाहिए।।।इति शुभम्।।
some of you popular article
- मेष राशी और जीवन का फल
- वास्तुपुरुष मंडल
- फैक्ट्री निर्माण के वास्तु सूत्र
- किस दिशा में ग्रह बलवान होते हैं
- जिओपैथिक स्ट्रेस
- कुंडली मिलान
- मंगल दोष प्रभाव व परिहार
- कुंडली में शिक्षा के योग
- वास्तुशास्त्र अनुसार दिशा का ज्ञान
- कुंडली से वास्तु दोष निवारण
- आभामंडल क्या है ?
- रुद्राक्ष पहनने के फायदे
- कुंडली अनुसार रत्न धारण
- मूलाधार चक्र एक परिचय
- सूर्य ग्रह के सम्पूर्ण मन्त्र एवं उपाय
- अंक ज्योतिष एवं अंक फल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें